शाहपुर पुलिस ने पकड़ी 194 ग्राम चरस व 27000 मिलीलीटर अवैध शराब

4
--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां 

----Advertisement----

शाहपुर पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो मामलों में 194 ग्राम चरस व 27000 मिलीलीटर अवैध शराब पकड़ी है।

आपको बता दें गत देरशाम पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर द्रमण में एचडीएफसी बैंक के नजदीक स्कूटी सवार दो युवकों की तलाशी ली तो 194 ग्राम चरस वरामद की गई।

आरोपियों की पहचान राकेश ठाकुर (21)पुत्र धूम राम निवासी गांव वहनोटा, तहसील चुराह जिला चंबा व नीतिश ठाकुर (21) पुत्र गोपाल सिंह निवासी गांव हियूंड तहसील पधर जिला मंडी के रूप में हुई है।

वहीं दूसरे मामले में पुलिस टीम ने उपतहसील हारचकियाँ के तहत गांव धार खुर्द में एक दुकान में छापेमारी के दौरान 27000 मिलीलीटर देसी शराब वीआरवी संतरा वरामद कर आरोपी हंसराज पुत्र गोदी राम निवासी धारखुर्द के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के बोल 

दोनों मामलों की पुष्टि थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने की है। थाना प्रभारी शाहपुर करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here