शाहपुर: दुरगेला में हुए छिंज मेले के बाद सफाई करवाना भुली मेला कमेटी।
हिमखबर डेस्क
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के तहत पड़ती पंचायत दुरगेला पंचायत में चार और पांच अप्रैल को छिंज मेले का आयोजन हुआ। जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित देश के भिन्न-भिन्न राज्यों के पहलवानों ने अपनी कुश्ती की कला ज़ोहर दिखाया।जिसे आए हुए दर्शकों ने खूब सराहा।
वहीं इस मेले में स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने बतौर मुख्य अतिथि इस छिंज मेले में शिरकत की।
वहीं इस मेले में स्थानीय और आस-पास के लोगों ने आजिविका के लिए अपनी अपनी दुकानें लगाईं। जहां पर लोगों ने खूब खरिदगारी करी। साथ ही जिन लोगों ने खाने पीने कि दुकानें लगाईं थी वहीं लोगों ने खाने पीने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
पर हम अभी बात करने जा रहे हैं छिंज मेले में हुए प्रदूषण की। बता दें कि प्रदेश में जहां प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित है वहीं इस मेले के दौरान प्लास्टिक का खूब प्रयोग हुआ।
आलम यह रहा कि अभी तक प्लास्टिक मेला स्थल पर बैसे ही पड़ा है। जिसे मेला खत्म होने के दो दिन बाद भी मेला कमेटी द्वारा उठाया नहीं गया।
इस बारे स्थानीय लोगों ने बताया कि मेला कमेटी के सदस्य मेले के लिए घर घर जाकर कलेक्शन कर लाखों रूपए एकत्रित करते हैं। पर मेला ग्राउंड को साफ करने में कोई भी क़दम नहीं उठाया जाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब गेहूं की कटाई का समय आता है तो इसी स्थान पर अधिकतर कटाई होती है और जो लोग यहां गेहूं की कटाई करबाते है वहीं इस कूड़े को साफ करते हैं।
स्थानीय लोगों ने मेला कमेटी के सदस्यों से अपील की है कि जल्द से जल्द मेला ग्राउंड की सफाई करी जाई।