शाहपुर: चम्बी में क्षतिग्रस्त दुकानों को मिलेगा उचित मुआवजा: केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित, आपदा प्रभावितों को त्वरित राहत के लिए राजस्व विभाग को निर्देश

हिमखबर डेस्क

विधानसभा उपमुख्य सचेतक एवं विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानियां ने आज सोमवार को विधानसभा परिसर तपोवन में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने बताया कि बीती रात भारी बारिश के कारण फोरलेन निर्माण कार्य से चम्बी क्षेत्र में जो दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके प्रभावित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। इस संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर मौके की रिपोर्ट तैयार करें ताकि प्रभावितों को शीघ्र राहत राशि प्रदान की जा सके।

केवल पठानियां ने यह भी बताया कि नागणपट में 3.36 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा इनडोर स्टेडियम लगभग पूर्ण हो चुका है और इसे शीघ्र ही क्षेत्रीय जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। बैठक में सुखाहार सिंचाई परियोजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

ये रहे उपस्थित

बैठक में एससी जल शक्ति विशाल जंवाल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति अमित डोगरा, खनन अधिकारी राजीव कालिया, डीएफओ धर्मशाला दिनेश कुमार, अतिरिक्त निदेशक कृषि राहुल कटोच, जिला परियोजना अधिकारी अशोक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

जिला कुल्लू में 3816.55 लाख रुपये का नुकसान

हिमखबर डेस्क जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड...