शाहपुर के 46 प्री नर्सरी स्कूलों के 515 बच्चों को देंगें अपनी ओर से बैग उपहार – केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

‘पहली शिक्षक माँ ‘ एक अनूठी और अभिनव पहल: केवल सिंह पठानियां

शाहपुर – नितिश पठानियां

आज खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय परिसर शाहपुर में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के अंतर्गत पहली शिक्षक माँ कार्यकम में उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की अहम भूमिका को लेकर समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पहली शिक्षक मां कार्यक्रम एक अनूठी और अभिनव पहल है।

उन्होंने कहा कि माँ बच्चे की पहली शिक्षिका की भूमिका निभाती हैं और उनके द्वारा दी गई शिक्षाएँ बच्चों के पूरे जीवन में उनका मार्गदर्शन करती हैं । इस तरह के कार्यक्रमों से जहां माताएं अपने बच्चों की शिक्षा को लेकर और अधिक सजग होंगीं वहीं सरकारी स्कूलों में बच्चों की एनरोलमेंट बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वह बच्चों को गुणात्मक शिक्षा के साथ साथ संस्कारयुक्त शिक्षा भी दें। उन्होंने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि शाहपुर विधानसभा के सभी प्राथमिक स्कूल एक ही बीईईओ कार्यालय के अंतर्गत हों।
उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि सरकारी स्कूलों में एनरोलमेंट बढ़ाने हेतु सहयोग करें।

उन्होंने शाहपुर के 46 प्री नर्सरी स्कूलों के 515 बच्चों को अपनी ओर से बैग देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम में टीएलएम के तहत बनाए गए विभिन्न मॉडल का निरीक्षण भी किया। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल ने इस अवसर पर जिला कांगड़ा में विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही गतिविधियों बारे बताया वहीं पर माँ पहली शिक्षक के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।

उपनिदेशक क्वालिटी कंट्रोल समग्र शिक्षा कंचन ज्योति ने धन्यवाद करते हुए उपमुख्य सचेतक तथा अन्य आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया एवं आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत जिला में 21 लाख 52 हजार की धनराशि प्रोत्साहन हेतु व्यय की जा रही है।

खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शाहपुर मिंटो देवी ने कार्यक्रम में आने पर मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। अराजपत्रित कर्मचारी संघ कांगड़ा के प्रधान राजेंद्र मन्हास ने बीईईओ शाहपुर से संबंधित विभिन्न मांगों को उपमुख्य सचेतक के सम्मुख रखा। इस कार्यक्रम में शाहपुर के 46 प्री नर्सरी स्कूलों के बच्चों की माताओं ने भाग लिया।

यह रहे उपस्थित

नप शाहपुर की अध्यक्ष ऊषा शर्मा, सहायक निदेशक शिक्षा संजय, प्रधानाचार्य रावमापा शाहपुर अनिल जरयाल,अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत राणा, कांग्रेस नेता डीडी शर्मा, जिप सदस्य नीना ठाकुर, उपमुख्य सचेतक के सलाहकार विनय, पूर्व बीईईओ राजेश राणा, नायब तहसीलदार राजिंद्र पठानिया, पार्षद पुष्पा जरयाल व राजीव पटियाल, सीएचटी दलजीत पठानिया, राकेश कुमार, पंकज मनकोटिया, अध्यापकवर्ग के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

चम्बा के उरेई-सांबरा मार्ग पर दरकी पहाड़ी, नया बना पुल क्षतिग्रस्त

चम्बा - भूषण गुरुंग हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले...

HRTC: खाते में आ गए 10 करोड़, हिमाचल के इन कर्मचारियों को सरकार ने कर दिया खुश

शिमला - नितिश पठानियां सरकार ने अपने वादे के...

एबीवीपी के विरुद्ध शिमला पुलिस कर रही एकतरफा कार्यवाही : नैंसी अटल

पुलिस प्रशासन की एक तरफ कार्यवाही के विरुद्ध उपआयुक्त...

महाविधालय रिवालसर में केरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी के तहत शैक्षणिक संगोष्ठी का आयोजन

रिवालसर - अजय सूर्या  राजकीय महाविद्यालय रिवालसर में आज दिनांक...