शाहपुर – कोहली
स्वच्छ शहर समृद्ध शहर/सिटीजन सेवा/समाधान शिविर के तहत करतार मार्किट में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे करतार मार्केट के लगभग सभी व्यापारियों ने भाग लिया व इन व्यापारियों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया।
गार्बेज प्रबंधन को लेकर डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन, सेग्रीगेशन एट सोर्स, वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप कूड़ा निष्पादन की जानकारी समस्त उपस्थित सदस्यों के बीच की गईं।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों द्वारा 04 समस्याएं भी सांझा की गई। जिस बारे सदस्यों को सूचित किया की इन शिकायतों का निपटान/ निष्पादन आगामी 1-2 दिनों में कर दिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रदीप दीक्षित, सचिव नगर पंचायत, शुभम ठाकुर पार्षद नगर पंचायत शाहपुर, अभिषेक ठाकुर, कमल कांत ठाकुर, अभिषेक चौधरी एवं लगभग 25 व्यपारियों ने भाग लिया।

