धर्मशाला – व्यूरो रिपोर्ट
धर्मशाला में SP काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को हिंदुस्तान स्काऊट्स एंड गगाइड्स के द्वारा डिस्ट्रिक्ट चीफ़ कमिश्नर बनाया गया ।
गुरुवार को हिंदुस्तान स्काऊट्सएंड गाइड्स के राज्य सचिव अंकुश ठाकुर के दिशानरदेश अनुसार , राज्य प्रशिक्षण आयुक्त नवीन कुमार विशिष्ट की अध्यक्षता में एसपी काँगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को डिस्ट्रिक्ट चीफ़ कमिश्नर का कार्यभार सौंपा गया ।
इस दोरान स्काऊट्स एंड गाइड्स की टीम ने नशे को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की वर्तमान में युवा पीढ़ी नशे की ओर बड़ती जा रही है । हमारी टीम के द्वारा समय समय पर गाँव व शहर में नशे के विरुद्ध जागरूक किया जाता है ।
इसके अलावा स्कूल , कालेज में नशे के दुशप्रभावों को लेकर जागरूक किया जाता है । इसको लेकर एसपी काँगड़ा ने हमें आश्वासन दिया कि नशे को लेकर हम आपका पूरा सहयोग करेंगे और आपको कोई भी ऐसी नशे ओर नशे कारोबारियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन की मदत करें ।
ये रहे उपस्थित
इस मोके पर जिला संगठन आयुक्त अरुण कुमार , जिला सचिव प्रबल दासी , जिला संगठन आयुक्त अंजली कपूर , अंकुश कुमार , सुभाष कुमार शामिल रहे ।