चम्बा – भूषण गुरुंग
चम्बा-तीसा मार्ग पर पुखरी के पास एक बड़ा हादसा हुआ। रविवार रात को एक परिवार की कार शादी समारोह से लौटते वक्त गहरे नाले में गिर गई, जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत चम्बा के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। अचानक पुखरी के पास चालक से वाहन नियंत्रण खो गया और कार नाले में गिर गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। गंभीर घायल गुरध्यान की मौत हो गई। बाकी सभी घायलों का इलाज जारी है।
एसपी अभिषेक यादव के बोल
एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है और बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।