शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध, युवक व माता-पिता पर मामला दर्ज।
शिमला – नितिश पठानियां
शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने और फिर धोखा देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मामला रोहड़ू थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपी युवक ने लंबे समय तक उसे शादी का झांसा देकर संबंध बनाए और बाद में उसे धोखा दे दिया।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 61 और 351(3) के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी मुलाकात साल 2021 में रोहड़ू में पहली बार साहिल नामक युवक से हुई थी। उसी दिन साहिल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
इसके बाद साहिल हर रविवार को उसके कमरे में आता था और संबंध बनाता था। कई बार उसने अन्य जगह बुलाकर भी शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने साहिल से शादी की बात की तो वह हर बार बहाने बनाकर टालता रहा। इस बीच दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ लेकिन बाद में साहिल ने समझौता कर लिया और रोहड़ू में साथ रहने के लिए तैयार हो गया।
झूठे विवाह प्रमाणपत्र से किया गुमराह
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि साहिल ने उसे धोखा देने के लिए एक झूठा विवाह प्रमाणपत्र (एफिडेविट) बनवाया जिससे उसे विश्वास हो कि उनकी कोर्ट मैरिज हो गई है।
इस दस्तावेज़ पर साहिल के पिता ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर भी किए थे। हालांकि जब पीड़िता को इस विवाह प्रमाणपत्र की सच्चाई का पता चला तो उसने साहिल से सख्ती से पूछताछ की लेकिन वह बहाने बनाता रहा।
इसी दौरान जब यह मामला साहिल के परिवार तक पहुंचा तो उसकी मां ने पीड़िता को खुलेआम बाजार में जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने साहिल, उसके पिता और उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।