शहीद अग्निवीर नवीन कुमार सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन, चचरे भाई ने दी मुखाग्नि

--Advertisement--

‘मेरा बेटा काफी सुंदर था… चेहरा काला पड़ गया’, ताबूत में देखकर रोते-रोते बोली शहीद की मां, कहता था तिरंगे में लिपटा आऊंगा तो तुझे गर्व होगा

पालमपुर – बर्फू

कारगिल के द्रास सैक्टर में भूस्खलन की चपेट में आकर शहीद हुए जिला कांगड़ा की थुरल पंचायत के हलूं थप्परा गांव निवासी अग्निवीर जवान नवीन कुमार को उनके पैतृक गांव में सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनका अंतिम संस्कार न्यूगल खड्ड के तट पर पूरे सैन्य रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जहां उनके चचेरे भाई अंशु ने उन्हें मुखाग्नि दी।

PunjabKesari

सुबह जब शहीद नवीन की पार्थिव देह तिरंगे में लिपटी हुई गांव पहुंची तो पूरे इलाके में मातम छा गया। इस दौरान गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं और पूरा क्षेत्र “नवीन कुमार अमर रहे”, “भारत माता की जय” और “वीर जवान अमर रहे” जैसे नारों से गूंज उठा।

जैसे ही शहीद की पार्थिव देह को घर लाया गया तो मौके पर चीखोपुकार मच गई। बेटे की पार्थिव देह को तिरंगे में लिपटा देख मां, दादा-दादी, बहन और अन्य परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। मां जहां अपने शहीद बेटे के शव से लिपट हुई थी तो वहीं शहीद की बहन बार-बार बेसुध हो रही थी।

PunjabKesari

शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान उपस्थित रहे। इसके बाद शहीद की पार्थिव देह को पैतृक श्मशानघाट ले जाया गया, जहां भारतीय सेना की 13 जैक राइफल्स के सूबेदार धर्मचंद, सूबेदार माहित कुमार, नायब सूबेदार सुनील गुलेरिया सहित सेना के जवानों ने सैन्य परंपरा के अनुसार शहीद को सलामी दी।

PunjabKesari

स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार थुरल राजेश सडयाल, डीएसपी लोकेंद्र नेगी, एसएचओ गुरदेव सिंह मौके पर उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार भी शोकसंतप्त परिवार से मिले और नवीन कुमार की शहादत को नमन करते हुए कहा कि हिमाचल की माटी ने एक और वीर सपूत खो दिया है, जिसकी बहादुरी और बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related