हिमखबर डेस्क
हमीरपुर जिला के शिव नगर कालोनी में एक फीमेल स्ट्रीट डॉग के साथ हैवानियत का मामला सामना आया है। दरअसल यहां एक फीमेल डॉग के गुप्तांग में पेड़ की टहनियां, शाखाएं डालने का मामला सामने आया है। इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूचना मिलने के बाद सरामा एनिमल फाउडेंशन ने कार्रवाई करते हुए न केवल दर्द से तड़प रही फीमेल डॉग का इलाज करवाया, बल्कि पुलिस सदर थाना हमीरपुर में जाकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जल्द आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
शहर के बीचों बीच शिव नगर में फुटपाथ पर दर्द से तड़प रही इस बेजुबान की मदद के लिए विनिता प्रदीप ने आकर आवाज उठाई है, जैसे ही विनीत प्रदीप को सोशल मीडिया से मामले की जानकारी मिली तुरंत हमीरपुर पहुंच कर इसका इलाज करवाया।
वनीता प्रदीप ने बताया कि ‘जब हमें तरह के कृत्य की सूचना मिली तो पहले इसका इलाज करवाया है और फिर एफआईआर दर्ज करवाई. इस तरह की दरिंदगी करने वाले व्यक्ति को जरूर पकड़ना चाहिए। ऐसी विकृत मानसिकता वाले किसी और के साथ ही ऐसा काम कर सकते हैं। सरकार ने पशु क्रूरता के लिए बनाए गए कानून बहुत सख्त हैं, लेकिन इन्हें इंप्लीमेंट सही से नही किया जा रहा है, जिससे पशु कू्ररता पर अंकुश नही लग पा रहा है।’