आबकारी एवं कराधान विभाग जिला चम्बा की शराब की दुकान धुलारा में सेलमैन द्वारा नियमी की धज्जियां उड़ाई जा रही है । नाबालिग लड़को को धकेला जा रहा है नशे की दलदल में ।
सिहुन्ता, अनिल संबियाल
बता ते चलें कि जिला चम्बा की देसी शराब की दुकान 2 धुलारा में सेलमैन द्वारा नाबालिग लड़कों को शरेआम शराब की बोतलें बेची जा रही हैं। जिसका फोटो हमारे कैमरे के साथ-2 सोशल मिडिया पर भी वायरल हो रहा है।
उधर बुद्धिजिवियों की शिकायत के बाद जब हिम खबर की टीम ने शराब के ठेके की और रुख किया तो बहां पर शराब के कारिन्दों द्वारा शरेयाम विभागिय नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सबसे पहले तो इस करोना काल में सेलमैन वगैर मास्क के पाया गया । शराब के इस ठेके पर रेट लिस्ट नहीं थी |
शराब के उपभोक्ताओं की सबसे बड़ी शिकायत यह है कि इस शराब की दुकान धुलारा में शराब का बिल नहीं दिया जाता है। उपभोक्ता को अंदेशा है कि शराब में पानी की मिलाबट हो रही है। इस संदर्भ में जब सेलमैन से बात की उन्होंने अपना पक्ष देने से इन्कार कर दिया |
इस सम्बन्ध में जब ठेके के मालिक प्रतिभा महाजन के पति संजय महाजन से वात हुई तो उठन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो सेलमैन के खिलाक कार्यवाही की जाएगी |
आबकारी एवं कराधान विभाग की ईटीऔ चम्बा अनिता कुमारी से इस सम्बन्ध में जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से मुझे इस बारे जानकारी मिली है। मैं अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाती हूँ | जल्द ही कार्यवाही की जाएगी |