मंडी – अजय सूर्या
मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत प्राथमिक स्कूल में ड्यूटी के समय ही शराब के नशे में धुत्त होकर कुर्सी पर सो रहे अध्यापक को विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई शिक्षा विभाग ने अध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की है।
बता दें कि अध्यापक जब शराब के नशे में टल्ली पाया गया तो स्थानीय लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में धुत्त यह शिक्षक कुर्सी पर सोते हुए खर्राटे मार रहा है। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचता है और इसका वीडियो बना लेता है।
उक्त व्यक्ति अध्यापक से यह भी पूछता है कि आप ऐसी स्थिति में स्कूल क्यों आए हो, लेकिन अध्यापक इस बात का सही ढंग से जवाब नहीं दे पाया है और खुद को छुट्टी पर होने की बात कहता है। वीडियो में स्कूल में बैठे बच्चे भी दिख रहे हैं।
खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रिवालसर सुखिया राम के बोल
खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रिवालसर सुखिया राम ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। उसे अब दूंग ब्लॉक में अपनी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। अभी तक अध्यापक की कोई मेडिकल जांच नहीं हुई है।