हिमखबर डेस्क
जयपुर के अलबर्ट हॉल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान राजस्थान केे नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ ले ली। इसके साथ ही दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए गए, जिनमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा शामिल रहे, जिन्होंने सीएम के बाद पद एवं गोपनियता की शपथ ली।
बता दे कि सिरमौर रियासत के राजवंश के मुखिया लक्ष्यराज की माता व सिरमौर रियासत के अंतिम शासक राजेंद्र प्रकाश की दोहती ‘‘दीया कुमारी’’ को राजस्थान में उप मुख्यमंत्री की बागडोर मिली है। शुक्रवार को दीया कुमारी ने पद की शपथ ली।
ये रहे उपस्थित
ये कार्यक्रम जयपुर में अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।