डोल भटहेड़ – हिमखबर व्यूरो चीफ
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने हिमाचल में चुनाव लड़े रहे प्रत्याशीयों को नसीहत देते कहा कि चुनाव प्रचार विकास के मुद्दों को लेकर किया जाना चाहिए ना कि व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप को लेकर करके लोकतांत्रिक व्यवस्था को दूषित करने की रीत समाज में डालनी चाहिए।
राणा ने कांगड़ा चम्बा लोकसभा सीट से चुनाव लड रहे कांग्रेस प्रत्याशी आंनद शर्मा के चुनाव प्रचार की तारीफ करते हुए कहा कि आंनद शर्मा ने जब से चुनाव प्रचार की शुरुआत की है एक भी शब्द चुनावों में उतरे अपने किसी भी राजनीति प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप जैसा नहीं बोला है।
आंनद शर्मा जहां भी प्रचार कर रहे हैं सिर्फ विकास के मुद्दों पर ही बोलते हैं जबकि अन्य सभी दलों के उम्मीदवारों ने व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप की भाषणबाजी करते हुए सारी हदें पार करने का एक नया कीर्तिमान अपने अपने नाम स्थापित करने का रिकॉर्ड बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है।
अतः हिमाचल में सभी दलों के प्रत्याशीयों को नसीहत दी जाती है कि चुनाव का मूल महत्व विकास कार्यों को लेकर जनता को अवगत करा कर जनता का विश्वास प्राप्त करना होता है ना कि व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप की भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपनी घटिया मानसिकता को जग जाहिर करते हुए चुनाव प्रचार व्यवस्था को दूषित करने की प्रथा को बढ़ावा देना होता है।
अतः चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशी आंनद शर्मा के चुनाव प्रचार से सीख लेते हुए व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से हटकर सिर्फ विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच चुनाव प्रचार करने तक सीमित रहें ताकि जनता विकास को लेकर आपके विज़न के आधार पर मत देने का निर्णय ले सके।