धर्मशाला 03 जुलाई: राजीव जस्वाल
समाज सेवा के उद्देश्य से सृजित ‘‘वेस्ट वारियर्स संस्था धर्मशाला’’ ने आज स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय भारद्वाज के सहयोग से धर्मशाला की 26 आशावर्करस को पीपीई किट्स और सैनेटाईजर भेंट किये।
डॉ.भारद्वाज ने ‘‘वेस्ट वारियर्स संस्था’’ द्वारा समाज की भलाई के लिए किये जा रहे योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अगर इसी प्रकार समाज के सभी वर्ग और संस्थाएं महामारी के विरूद्ध लड़ने में अपना सहयोग देते रहें तो कोविड-19 जैसी महामारी को जल्द परास्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कोविड की दूसरी लहर के समय बहुत से गांवों में यह संक्रमण फैला हुआ था और वहां आशा वर्करज़ के पास इस प्रकार के उपकरणों की बहुत कमी देखी गई थी। इसी के मद्देनजर संस्था ने आशावर्करस की मदद के लिए यह कदम उठाया है।