विशेष बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
चम्बा – भूषण गुरूंग
आज पैराडाइज चिल्ड्रन केयर सेंटर चुवाडी में स्पेशल ओलंपिक भारत चैप्टर हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से विशेष बच्चों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 56 विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस अवसर पर कान नाक वह गला विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र कुमार, दांत चिकित्सक विकास महाजन, व फिजियोथैरेपिस्ट अनुपम गुलेरिया ने बच्चों के स्वास्थ्य की गहनता से जांच की।
इसके अतिरिक्त बच्चों के अभिभावक भी इस जांच शिविर में उपस्थित हुए। सभी बच्चों को दोपहर का भजन व रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई।