विधायक हो तो ऐसा, आंखों के सामने हुआ हादसा, घायल महिला को गोद में बिठाकर इमरजेंसी वार्ड पहुंचे डॉ जनक राज

--Advertisement--

मोटर साइकिल में दुर्घटना ग्रस्त हुई महिला को भरमौर के विधायक जनक राज घायल महिला को खुद बांहों में उठाकर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए ले गए। 

चम्बा – भूषण गुरुंग

आज सुबह एक महिला जिसका कि एक मोटर साइकिल के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। इस बीच जनजातीय क्षेत्र के विधायक जनक राज उसी समय कहीं जा रहे थे कि उन्होंने जब इस भिड़ंत में घायल हो चुकी महिला जोकि सड़क में गिरी हुई थी। उन्होंने तत्काल बिना समय गंवाए अपनी गाड़ी को रोका और तुरंत घायल महिला को उठाकर चंबा के मेडिकल कॉलेज लेकर आए और अपनी बाहों में उठाकर इमरजेंसी वार्ड तक लेकर गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह जब वो भरमौर से धर्मशाला की ओर जा रहे थे तो चंबा के बालू नामक स्थान के पास एक पिकअप वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर सवार एक महिला और व्य​क्ति घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद विधायक डॉ. जनक राज अपनी गाड़ी से उतरे और बिना किसी देरी के घायल महिला को अपनी गाड़ी में बैठाया। उन्होंने इंसानियत का ऐसा उदाहरण पेश किया।  जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। ना कोई राजनीति, ना कोई दिखावा – बस एक आम इंसान की तरह उन्होंने मदद का हाथ बढ़ाया और घायल महिला को अपनी गाड़ी में बिठाकर तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

आपको बता दे कि विधायक जानकराज IGMC शिमला में बतौर एक सर्जन रह चुके है, जोकि आज सुबह भरमौर से धर्मशाला जा रहे थे और बालू में उनके सामने पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने अपनी गाडी को वापिस घुमाया और घायल को उपचार के लिए सीधे अस्पताल लेकर पहुंच गए। डॉ के साथ घायल के ईलाज में ओटी में डटे रहे.

डॉ जनक राज विधायक भरमौर के बोल

मैंने जो किया, वह एक इंसान और जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा कर्तव्य था। जब मैंने महिला को घायल अवस्था में देखा तो देर किए बिना उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। मेरे लिए उस समय सबसे जरूरी उसकी जान बचाना था, न कि मेरा कोई व्यक्तिगत कार्य। जनसेवा का असली मतलब ही जरूरतमंद की मदद करना है। मैं हमेशा यही प्रयास करूंगा कि लोगों की सेवा प्राथमिकता रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नूरपुर के SP अशोक रतन को कांगड़ा का एडिशनल चार्ज, SSP शालिनी को केंद्र में नई जिम्मेदारी

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश कैडर की 2012 बैच की आईपीएस...

राेजगार का सुनहरा माैका! सुरक्षा गार्ड के 70 पदाें के लिए इस दिन होगा इंटरव्यू

हिमखबर डेस्क युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने...

ओवरटेक करते हुए खड़े ट्रक से टकराई कार, एक की मौत, दूसरा घायल

मंडी - अजय सूर्या चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर औट टनल...

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद पुष्पेंद्र नेगी, तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हुए माता-पिता

हिमखबर डेस्क देश सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने...