भट्टियात- भूषण गुरुंग
आज विकास खण्ड भट्टियात की ग्राम पंचायत टुंडी के गांव छोंटलु में आंगनबाड़ी केंद्र छोंटलु का उदघाटन मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भट्टियात बिक्रम सिंह जरयाल ने जनता एवं विभाग की उपस्थिति में किया। इस आंगनबाड़ी भवन को 6 लाख 80 हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसके उपरांत लोगों की जनसमस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

इस मौके पर विकास खण्ड अधिकारी डॉ बशीर खान ,बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ,सहायक अभियंता लोनिवि सिहुंता कल्याण भट्ट और ग्राम पंचायत टुंडी के प्रधान पवन कुमार और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

