धर्मशाला में पारिवारिक अदालत में दायर की याचिका
धर्मशाला, राजीव जसबाल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक विशाल नेहरिया की एचएएस अधिकारी पत्नी ओशिन शर्मा कोर्ट पहुंच गई है।
ओशिन ने आज सुबह माननीय न्यायाधीश पीआर पहाड़िया के समक्ष पारिवारिक अदालत में न्यायिक अलगाव की मांग करते हुए याचिका दायर की है।
ओशिन शर्मा की ओर से अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने कहा कि प्रतिवादी को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
गोरतलब है कि ओशिन शर्मा ने विधायक पति पर मारपीट और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप जड़ा था। मामला पुलिस के पास पहुंचा था।
पर ओशिन शर्मा ने यह कहते हुए कि वह नेहरिया को गिरफ्तार नहीं देख सकती इसलिए किसी प्रकार की पुलिस कार्रवाई मना कर दिया था।
पर उन्होंने फेमिली कोर्ट जाने की बात कही थी। 25 जून को ओशिन शर्मा का सोशल मीडिया पर 11 मिनट का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें ओशिन ने पति विधायक विशाल नेहरिया पर गंभीर आरोप लगाएं थे।
जिस दिन वीडियो क्लिप जारी हुआ था, उस दिन धर्मशाला में भाजपा वर्किंग कमेटी की बैठक थी।
जानकारी के लिए बता दें कि ओशिन शर्मा 2020 बैच की एचएएस अधिकारी हैं। 26 अप्रैल 2021 को 32 वर्षीय विशाल नेहरिया से उनकी शादी हुई थी।