एक महीने में अत्याधुनिक रेनशेटलर और सोलर लाइट की समर्पित
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने अपनी बचनबद्धता को दोहराते हुए पूर्व सैनिक लीग से किया वादा एक महीने में पूरा कर दिया है। गुरुवार को विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर में आर्मी कैंटीन के सामने बने 2.4 लाख से बने अत्याधुनिक रेनशेटलर और सोलर लाइट का उद्घाटन किया।
इसी कड़ी में नगर पंचायत शाहपुर में 100 अतिरिक्त सोलर लाइट लगाई जाएगी। यहां पहुंचने पर विधायक का पूर्व सैनिकों और नगर पंचायत शाहपुर के पार्षदों ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि अभी शाहपुर में विकास कार्यों की शुरुआत है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से विकास कार्यों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। शाहपुर में पूर्व सैनिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए जल्द ही कैंटीन की बिल्डिंग और सीएसटी का निर्माण किया जाएगा।
आर्मी कैंटीन के लिए जमीन ट्रांसफर हो गई है। जल्द ही बजट का प्रावधान कर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। शाहपुर के सिविल अस्पताल का जीर्णोद्धार किया गया है। इसके साथ ही अस्पताल में जल्द ही मेडिकल स्टोर और टेस्ट के लिए अत्याधुनिक लैब बनाई जाएगी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर एसडीएम करतार चंद, बीडीओ शाहपुर कंवर, पूर्व सैनिक लीग शाहपुर के अध्यक्ष करनल जय सिंह, सचिव रत्न चंद, प्रेस सचिव सुरिंदर पटियाल, सूवेदार मेजर राजेंद्र सिंह, कैप्टन जन्मेज़ सिंह, मेजर कुलदीप बलौरिया, कैप्टन मदनलाल, कैप्टन संतोष कुमार और लीग के अन्य सदस्य के अतिरिक्त ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे।