बिलासपुर – सुभाष चंदेल
जिला में चंद दिनों पहले भाजपा विधायक जेआर कटवाल के फेक आईडी से जेपी नड्डा के खिलाफ की गई बयानबाजी मामले में पुलिस ने जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि अब बिलासपुर सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड का मामला सामने आया है।
शातिर बदमाश ने स्वयं को सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल का पीए बताकर साइबर कैफे चलाने वाले को 24 हजार रुपये का चूना लगा दिया। ऑनलाइन फ्रॉड का यह मामला 17 नवंबर को घटित हुआ है।
जानकारी के अनुसार शातिर ने स्वयं को विधायक त्रिलोक जम्वाल का पीए बताया और विधायक की बेटी की फीस तुरंत ट्रांसफर करने को कहा, जिस पर मेन मार्केट में साइबर कैफे संचालक तनुज सोनी ने अपने परिचित अजय चौहान को पैसे ट्रांसफर करने के लिए फोन किया। इस पर अजय चौहान 24,886 रुपये बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
इस पर जब अजय चौहान पैसे लेने के लिए विधायक के कार्यालय में गया तो वहां पर बताया गया कि विधायक ने किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने को नहीं कहा है। इसके बाद व्यक्ति को ऑनलाइन ठगी के शिकार होने का एहसास हुआ। इस मामले में अजय चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
उधर, विधायक के पीएसओ ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस के पास इस संबंध में शिकायत आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।