सिरमौर – नरेश कुमार राधे
हिमाचल प्रदेश के शहरों से लेकर गांवों तक हर जगह नशे का जहर ‘चिट्टा’ अपनी पहुंच बना चुका है। हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन मोटे अनुमान के अनुसार हर साल राज्य में चिट्टे के ओवरडोज की वजह से 8 से 12 युवकों की मौत हो जाती है।
इसी बीच सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र में विधायक अजय सोलंकी द्वारा चौगान मैदान के किनारे लगाई गई एक अपील हर किसी का ध्यान खींच रही है। अजय सोलंकी का यह कदम हर ओर सराहा जा रहा है। आमतौर पर राजनीतिज्ञ नशे के खिलाफ आलोचनात्मक बयान तो देते हैं, लेकिन इस तरह का साहसिक कदम उठाने में गुरेज करते है।
अपील के माध्यम से उन्होंने साफ कर दिया है कि चिट्टा बेचने वालों के लिए उनके दरबार में कोई जगह नहीं है। सोलंकी ने न केवल चिट्टा बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने की बात कही है, बल्कि अपने व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर भी जानकारी साझा करने का आग्रह किया है।
इस अपील के साथ सोलंकी ने न केवल युवाओं को इस जहर से बचाने का प्रयास किया है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया है कि नशे के कारोबार को रोकने में सभी की भागीदारी जरूरी है। यह कदम नशे के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।
विधायक ने दिए ये नंबर
अगर किसी को चिट्टा बेचने वालों की जानकारी है, तो वे सीधे विधायक अजय सोलंकी को 70180-22900, 93546-31352, या 98827-89070 पर संपर्क कर सकते हैं।