शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर आई टी आई में लग रही कोरोना की वैक्सिन स्थानीय लोगों के लिए प्रयाप्त नही हो रही, लोगों का कहना है की बरसात का मौसम चल रहा है ओर हर रोज बारी बारिश के चलते वो छाता लेकर सुबह वैक्सिन लगवाने के रोज कई कई घण्टो तक लाइनों में खड़े हो रहे है, ओर जब उनका कोरोना वैक्सिन के लिए नम्बर आता है तो, उन्हें बताया जाता है की कोरोना की 100 डोज थी ओर वो कोरोना की वैक्सिन लगाई जा चुकी है ओर अब कोरोना की वैक्सिन खत्म हो चुकी है।
आज (28-07-2021) भी वैक्सिन कर्मचारियों की इस बात को सुनते ही लोगों में भारी रोष देखने को मिला। गुस्साए लोग जिसमे अधिकतर महिलाओ ने प्रसाशन से गुहार लगायी है की शाहपुर विधान सभा कोई छोटा से क्षेत्र नही है| यहां के लोगों को मात्र (100 डोज) वैक्सिन पर्याप्त नही है|इसकी मात्रा बड़ाई जाये| जिससे लोगों को बार बार परेशानी का सामना न करना पड़े।