विधानसभा में 17 पोस्टों का रिजल्टः CM, स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के जिले का परचम, 20000 से 1.15 लाख रुपये मिलेगी सैलरी

--Advertisement--

हिमाचल विधानसभा में क्लर्क और रिपोर्टर भर्ती का परिणाम घोषित, हमीरपुर, चंबा, सिरमौर, मंडी और लाहौल स्पीति से चयन, चयनित अभ्यर्थियों को 20,200-64,000 रुपये सैलरी मिलेगी.

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में, जेओए-आईटी, क्लर्क और रिपोर्टर की भर्तियों का परिणाम घोषित किया गया है। विधानसभा में 10 पदों पर क्लर्क भर्ती रिजल्ट के लिए हमीरपुर से 4 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हुआ है, जबकि चंबा से 2, सिरमौर से 2 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं।

इसी तरह, लाहौल स्पीति और मंडी से 1-1 अभ्यर्थी को नौकरी मिली है। इन तीनों भर्तियों में चुने गए अभ्यर्थियों को 20,200-1.15 लाख रुपये सैलरी मिलेगी। उधर, कुल तीन भर्तियों में हमीरपुर से 5 लोगों का चयन हुआ है।

परिणाम के अनुसार, हमीरपुर के नादौन की सरिता देवी, सुजानपुर के अंकित चंदेल, नादौन से क्रिस्टी, नादौन से ऋषि, चंबा के सिहुंता के अजय ठाकुर और ज्ञान सिंह, मंडी के सरकार के सुनेश सुमन, चेरिंग चुकिस लाहौल स्पीति और सिरमौर के कोलार से पवन कुमार और सिरमौर के ही राजगढ़ से शीतल शर्मा का चयन हुआ है।

इसी तरह, क्लर्क के लिए तीन लोगों का चयन हुआ है, इसमें हमीरपुर के नादौन से बीरबल, चंबा के भटियात से अर्जुन सिंह और शिमला के खलीनी से प्रियांशु शर्मा का चयन हुआ है।

रिपोर्टर के पद पर भी निकाला रिजल्ट

इसी तरह, रिपोर्टर की चार पोस्ट के लिए भी विधानसभा की तरफ से रिजल्ट जारी किया गया है। इस मामले में भी चार लोगों का चयन हुआ है। कांगड़ा के जयसिंहपुर की प्रेरणा, चंबा सिहुंता के अभिषेक ठाकुर और अखिल ठाकुर का चयन हुआ है। वहीं, चंबा के डलहौजी की मीनाक्षी देवी का भी चयन हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दोनों भर्तियों को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।

गौरतलब है कि जेओआई की यह भर्ती 2022 में निकाली गई थी और तीन साल बाद इसका रिजल्ट सामने आया है। इन दोनों भर्तियों को विधानसभा की ओर से अपने स्तर पर आयोजित करवाया गया है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

नशे के खात्मे के लिए सभी करें सहयोग : एसपी भगत सिंह ठाकुर

हाई स्कूल बलोह में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ने...

स्थानीय विधायक सुन्दर सिंह ठाकुर ने किया नीता राणा का भव्य स्वागत

कुल्लू - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की...