विधानसभा अध्यक्ष ने जोत में पर्यटन सुविधाओं का लिया जायज़ा

--Advertisement--

जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, ज़िला स्तर पर ठोस कार्य योजना तैयार करने के दिए निर्देश।

जोत/चम्बा – अंशुमन शर्मा 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज चंबा एवं भटियात विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक सुधारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।

कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने प्रवास के दौरान ज़िला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की।

बैठक में उन्होंने पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने, मूलभूत ढांचे को सुदृढ़ करने, पर्यटकों की सुविधा के लिए उठाए जा रहे कदमों की विस्तार से समीक्षा की।

विधानसभा अध्यक्ष ने विस्तृत समीक्षा के पश्चात ज़िला प्रशासन को सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर एक ठोस कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जोत जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थल में पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, ऐसे में सुविधाओं का उन्नयन समय की आवश्यकता है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि स्वच्छता, पार्किंग, शौचालय, पेयजल, सूचना पट्ट, जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों की भागीदारी के बिना पर्यटन विकास संभव नहीं है। इसलिए स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित बनाने के लिए ज़िला स्तर पर तैयार होने वाली कार्य योजना का इसे हिस्सा बनाया जाए।

विधानसभा अध्यक्ष ने मोटूणी- खड़ा डंडा -जोत उठाऊ पेयजल योजना को शीघ्र कार्यशील करने के निर्देश दिए। साथ में उन्होंने मानकोट गाँव से जोत के लिए एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग बनाने के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

बैठक में लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, वन विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड तथा विभिन्न संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया और अपने विभागीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित

पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती, भटियात पारस अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, जल शक्ति राजेश मोगरा, विद्युत राजीव ठाकुर, वनमंडल अधिकारी डलहौजी रजनीश महाजन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर एवं जितेंद्र शर्मा, विद्युत पंकज राठौर, लोक निर्माण नरेंद्र चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...