चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चम्बा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सुनाभ सिंह पठानिया ने ग्राम पंचायत मनहुता की प्रधान और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत मनहुता के गांव द्रोणा में गत दिनों भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।
प्रभावित परिवारों को फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई व हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। सुनाभ सिंह पठानिया ने कहा की हम आपदा की इस परिस्थिति में भटियात की देवतुल्य जनता के साथ खड़े हैं।