विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने राज्य स्तरीय अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

--Advertisement--

अनुशासन, आत्मविश्वास को मजबूत करने के साथ व्यक्तित्व विकास के लिए खेलें महत्वपूर्ण, सरकार की शिक्षा, खेल-संस्कृति एवं प्रतिभा संवर्धन को विशेष प्राथमिकता, राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की पुरस्कार राशि में की अभूतपूर्व वृद्धि–विधानसभा अध्यक्ष

चम्बा, अक्तूबर 30 – भूषण गुरूंग 

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राज्य स्तरीय अंडर-14 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का चंबा के ऐतिहासिक चौगान में शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान प्रतियोगिता ध्वज फहराकर प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से 570 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। विधायक नीरज नैय्यर भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कुलदीप सिंह पठानिया ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ बहुआयामी गतिविधियों का विशेष महत्व रहता है।

खेलें न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाती हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास को मजबूत करके व्यक्तित्व विकास की राह भी प्रशस्त करती हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जिला के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, खेल-संस्कृति एवं प्रतिभा संवर्धन को दी जा रही विशेष प्राथमिकता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने पूर्ण साक्षर राज्य बनने का गौरवपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने साथ में यह भी कहा कि इसका श्रेय राज्य सरकार द्वारा लिए गए अभूतपूर्व एवं दूरदर्शी निर्णयों को जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में प्रदेश के 100 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध किए जाने का भी उल्लेख किया।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है।

ओलम्पिक खेलों के विभिन्न आयोजनों में स्वर्ण पदक विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाने वाली राशि को 3 करोड़ से बढ़कर अब 5 करोड़ किया गया है। रजत पदक विजेताओं की राशि 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 2 करोड़ रुपये देने का भी निर्णय लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों की डाइट मनी को 240 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए करने के साथ जिला स्तरीय खेल आयोजनों के लिए 300 तथा खंड स्तरीय आयोजनों के लिए 240 रुपए किया गया है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि यह प्रदेश सरकार द्वारा समग्र एवं संतुलित विकास के लिए कार्यान्वित की जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का परिणाम है कि आज प्रदेश के साथ-साथ चंबा जिला भी निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है।

विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत तंबाकू एवं नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ भी प्रतिभागियों तथा उपस्थित लोगों को दिलाई ।

पीएम श्री उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या-चंबा की छात्रायों ने इस दौरान पारंपरिक लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जिला की गौरवशाली लोक संस्कृति की झलक दिखाई।

कुलदीप सिंह पठानिया ने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को और प्रोत्साहित करने के लिए अपनी एच्छिक निधि से 21 हजार की धनराशि देने की भी घोषणा की।

विधानसभा अध्यक्ष को इससे पहले हिमाचल स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से शॉल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

ये रहे उपस्थित 

विधानसभा क्षेत्र चुराह के जन प्रतिनिधि यसवंत सिंह खन्ना, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, उपनिदेशक शिक्षा मुख्यालय अजय सिंह, उपनिदेशक शिक्षा विकास महाजन, बलबीर सिंह, भाग सिंह, सहायक निदेशक शिक्षा मुख्यालय अजय पान्टा, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रूपेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान, अधिशासी अभियंता मीत शर्मा, प्रवेश ठाकुर, जितेंद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कश्मीर के प्रवासी मजदूरों को मिलेगी मतदान की विशेष सुविधा

हिमखबर डेस्क भारत निर्वाचन आयोग जम्मू-कश्मीर के बड़गाम विधानसभा क्षेत्र...

भरी क्लास में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखा रहा था सरकारी स्कूल का शिक्षक, ऐसे पकड़ा गया

हिमखबर डेस्क अध्यापक द्वारा अपने ही स्कूल की छात्राओं को कक्षा...

स्कूल के खुले सेप्टिक टैंक ने ली 5 साल की मासूम की जान; प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल

नालागढ़ - रजनीश ठाकुर  हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़...