चम्बा – भूषण गुरुंग
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई। इस खास अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय में बिताए गए यादगार क्षणों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया।
विद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था की थी, और प्रत्येक विद्यार्थी को एक मोमेंटो भी दिया गया, जो उनके शैक्षिक सफर का प्रतीक बनेगा। इस आयोजन ने विद्यार्थियों के जीवन के इस महत्वपूर्ण मोड़ को और भी खास बना दिया।
विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं देते हुए, प्राचार्य और शिक्षकों ने उन्हें आगामी परीक्षा में अच्छे परिणाम हासिल करने की शुभकामनाएं दीं। यह विदाई समारोह विद्यार्थियों के जीवन में एक अमिट याद के रूप में हमेशा बना रहेगा।