शिमला – नितिश पठानियां
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि गलत फैसले का विरोध होगा। मंदिरों से पैसे लेने की नोटिफिकेशन विदड्रॉल नहीं हुई है। सुखाश्रय और सुख शिक्षित योजना के लिए पैसा जाएगा। सरकार चलाने के लिए भाजपा ने पैसा नहीं लिया।
मंदिर ट्रस्ट के अधीन जो गोशाला चल रही है, उसमें 15 प्रतिशत खर्च करने का प्रावधान किया था। सुखाश्रय योजना बजट प्रावधान के साथ शुरू की गई थी। अब इस योजना में मंदिर से पैसा लेना गलत है।
इसके अलावा केंद्र से आ रहे धन को वेतन देने में इस्तेमाल किया जा रहा है। मुख्यमंत्री तेलंगाना की तर्ज पर कह दें गलतफहमी दूर हो गई। राज्य सरकार अब गलत तथ्य पेश करने की रिवायत को बंद करना होगा। प्रदेश का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।