पालमपुर नगर निगम क्षेत्र में नियमों के खिलाफ पास किए गए नक्शे, अब एक्शन की तैयारी में जांच एजेंसी
पालमपुर – बर्फू
नक्शे पास करने में अनियमितता बरतने के आरोपों से घिरी पालमपुर नगर निगम के तीन अधिकारियों द्वारा नियमों की अवेहलना किए जाने की बात विजिलेंस की जांच में सामने आई है। ऐसे में विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट में उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।
गौर रहे कि कुछ समय पूर्व पालमपुर नगर निगम द्वारा पास किए जा रहे नक्शों में अनियमितता बरते जाने के आरोप लोगों द्वारा लगाए गए थे। पिछले साल पालमपुर आई स्थानीय लेखा समिति ने इन आरोपों का संज्ञान लेते हुए इन मामलों की जांच विजिलेंस से करवाए जाने के आदेश जारी किए थे।
बीते साल नवंबर में विजिलेंस की टीम ने नगर निगम का दौरा कर इस संबंध में तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाने को कहा था। नगर निगम ने यह सारी जानकारी विजिलेंस को उपलब्ध करवा दी थी और अब विजिलेंस द्वारा की गई पूरी जांच में नगर निगम के पूर्व आयुक्त, प्लानिंग आफिसर और एक जेई द्वारा नियमों की अवेहलना किए जाने की बात की गई है।
इसके साथ ही उक्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है। रिपोर्ट में आईमा व घुग्घर के दो मामलों में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एक्ट की धारा के उल्लंघना पाई गई है। साथ ही इन मामलों को निदेशक कार्यालय में भेजने की सिफारिश की गई है।
साथ ही पूर्व में यहां तैनात दो अधिकारियों और एक मौजूदा अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है। इसके अलावा नगर निगम पालमपुर द्वारा बिना बीपीएसी के मकान व अन्य भवनों के नक्शे पास किए जाने की बात कही गई है। वहीं इस संबंध में सख्त नियम बनाने की सिफारिश की गई है।
नगर निगम महापौर गोपाल नाग के बोल
उधर नगर निगम के महापौर गोपाल नाग ने कहा कि विजिलेंस की जांच में जो बाते सामने आई हैं वो काफी गंभीर हैं। इसमें विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई है ऐसे में संबंधित विभाग ही कार्रवाई करेगा।