रैत, व्युरो
विकास खंड रैत के अधीन पंचायती राज चूनावों के अंतिम चरण में 21 जनवरी को 20 पंचायतों में मतदान हुआ। पोलिंग टीमें बुधवार को ही मतपेटियों के साथ पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच गई थीं। सभी पोलिंग स्टेशनों को सेनेटाइज करवाया गया था व ड्यूटी पर कार्यरत कर्मियों को कोविड-19 से बचने हेतु फेस शील्ड, मास्क, ग्लब्ज, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाया गया था।
सुबह 8 बजते ही जरूरी कार्यों पर जाने वाले वोटरों की पोलिंग बूथों पर लाइनें लगनी शुरू हो गईं। वोटरों ने बड़ी ही सहजता से लाइनों में लगकर मतदान किया। हर वोटर की थर्मल स्कैनिंग की गई, उसके बाद वोट डालने दिया गया। महिलाओं ने मतदान करने में काफी रुचि दिखाई तथा घर का कार्य निपटा कर वोट डालने पहुंचीं।