वाह रे….. सुक्खू सरकार तेरे कारनामे, गरीबों का छिन रहे निवाला
कोटला – व्यूरो रिपोर्ट
रोजगार देने के वायदे के साथ सत्ता में आई प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता से वादा खिलाफी की हद ही कर दी है। रोजगार देना तो दूर की बात है यह सरकार तो लोगों का स्थापित रोजगार छीन रही है।
सरकारी नौकरियां खत्म कर दी लोगों द्वारा दशकों से खून पसीने से स्थापित स्वयं रोजगार राजनैतिक भेदभाव के चलते पुलिस प्रशासन के सहयोग से पीडब्ल्यूडी को मोहरा बनाकर खत्म किया जा रहा है।
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की अति महत्वपूर्ण बेल्ट नगरोटा सूरिया में स्थानीय कांग्रेस नेता के इशारे पर भाजपा समर्पित 16 दुकानदारों की दुकान को सील कर इनका रोजगार छीन लिया नौबत है कि उम्र की इस दहलीज पर उनके पास रोजगार के अन्य विकल्प नहीं है।
इस समय हालत यह है कि इन 16 दुकानदारों पर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के सील बंद ताले लटक रहे हैं। और दुकानदार खुली सड़क पर सरकार व प्रशासन को कोष रहे हैं । उजाड़े गए इन 16 दुकानदारों का पिछले 50 वर्षों से कब्जा व कारोबार है।
इस कारण एक तरफा कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा नेता प्रदीप शर्मा व पूर्व जिला परिषद सदस्य योगराज मेहरा ने इन दुकानदारों को उजाड़ने का प्रशासन के तरीके का कड़ा विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार तथा नेता यह बर्तन ठीक नहीं डाल रहे सरकारें आती जाती हैं। कल सरकार भाजपा की होगी तो क्या तब बारी कांग्रेसियों की होगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश के सभी को न्याय दिलाने के लिए आगे आएगी। बीजेपी इन 16 दुकानदारों के साथ है और कानून संगत न्याय दिलाने हर संभव सहायता करने से पीछे नहीं हटेगी।