वार्ड सदस्य पर तानाशाही का आरोप, मनरेगा कार्य में उठा गड़बड़ी का मामला

--Advertisement--

नेहरस्वार पंचायत में वार्ड सदस्य पर तानाशाही का आरोप, मनरेगा कार्य में उठा गड़बड़ी का मामला

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

सिरमौर के नाहन विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेहर स्वार के मानरिया गांव में वार्ड नंबर 1 की वार्ड सदस्या राजकुमारी, उनके पति अशोक और ससुर मोहन दत्त पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। आरोप है कि वार्ड सदस्य और उनके परिवार के लोग अपनी पसंद के अनुसार काम करवा रहे हैं और विरोध करने पर झगड़ा करने से भी पीछे नहीं हटते।

बता दे कि हाल ही में मनरेगा के तहत बान घाट के समीप कार्य चल रहा है। आरोप है कि यह काम पहले ही जेसीबी द्वारा करवाया जा चुका है, जिसके लिए निजी संपत्ति में जबरन खुदाई करवाई गई है। अब मनरेगा के मस्टरोल पर नाम दर्ज कर भुगतान करने की तैयारी की जा रही है, जो नियमों का उल्लंघन है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब भी इन तानाशाही हरकतों का विरोध किया जाता है, तो वार्ड सदस्य का ससुर झगड़ा करता है और मारपीट पर उतारू हो जाता है। लोगों का कहना है कि यह तानाशाही और झगड़े कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं।

चंद्रमणी शर्मा (मलकियत भूमि मालिक), बाबू राम शर्मा, संजीव शर्मा, विकास शर्मा, वंदना शर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि तानाशाही को तुरंत रोका जाए और वार्ड सदस्य राजकुमारी, उनके पति अशोक और ससुर मोहन दत्त के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

साथ ही लोगों ने वार्ड सदस्य को उनके पद से निष्कासित करने की भी मांग की है, क्योंकि उनका कहना है कि ऐसे लोग समाज का विकास नहीं कर सकते। ग्रामीणों का कहना है कि इस बाबत खंड विकास अधिकारी को भी शिकायत सौंपी गई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार स्थगित

आंगनबाड़ी सहायिका के साक्षात्कार स्थगित मंडी, 21 नवम्बर - अजय...

जिला प्रशासन की पहल पर बाल आश्रमों के बच्चों ने समझी सेना भर्ती की प्रक्रिया

जिला प्रशासन की पहल पर बाल आश्रमों के बच्चों...