वायुसेना का चिनूक हेलिकॉप्टर बना सहारा, भरमाैर में फंसे सैंकड़ाें मणिमहेश यात्रियाें का रैस्क्यू जारी

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित भरमौर इलाके में भारी बारिश के कारण करीब एक हफ्ते से फंसे हुए मणिमहेश यात्रियाें को बाहर निकालने के लिए भारतीय वायुसेना की मदद ली जा रही है। अब इस बचाव अभियान में वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पिछले 36 घंटों के भीतर इस हैलिकॉप्टर ने लगभग 100 से अधिक श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया दिया है। हालांकि अभी भी 300 से ज्यादा श्रद्धालु भरमौर में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के लिए बड़े स्तर पर बचाव अभियान चल रहा है।

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जगह-जगह रास्ते बाधित हो गए। इस वजह से मणिमहेश यात्रा से लौट रहे हजारों यात्री भरमौर में फंस गए। शुरूआत में लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालु पैदल ही जोखिम भरा रास्ता तय कर चम्बा पहुंचे थे।

बताते चले कि भारतीय वायुसेना के चिनुक हेलीकॉप्टर ने आज सुबह से जनजातीय क्षेत्र भरमौर से चंबा तक के दो चक्कर लगा लिए है और एक सौ से ज्यादा फंसे हुए श्रद्धालुओं को चंबा तक पहुंचाया जा चुका है। और अब जिला प्रशासन उम्मीद कर रहा है कि अगर मौसम ने इसी तरह से साथ दिया तो आज शाम तक फंसे हुए सभी श्रद्धालुओं को भरमौर से चंबा पहुंचाया जा सकता है।

सरकार की तरफ से इन्हें एचआरटीसी बसाें के माध्यम से पठानकोट तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी। वहीं प्रशासन और संबंधित विभाग सड़काें को जल्द से जल्द बहाल करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की मुरम्मत का काम लगातार जारी है।

स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम की स्थिति को देखते हुए और फंसे हुए लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ही वायुसेना से मदद मांगी गई थी। चिनूक हेलिकॉप्टर एक बार में काफी लोगों को ले जाने की क्षमता रखता है, जिससे बचाव कार्य में तेजी आई है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...