ककीरा/चम्बा,भूषण गुरुंग
आज वर्ल्ड TB डे के अवसर में स्वामी राजेश्वरानंद भारती नर्सिंग इंसीटूट के प्रागण मे एक छोटा सा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यातिथि के रूप BMO डॉ सतीश फोतेदार ने शिरकत किया।कॉलेज के प्रांगण मे पहुचने पर उनका भव्या स्वागत किया गया। उनको माथे में तिलक लगा कर भव्या स्वागत किया। वही प्रशिक्षको द्वारा आरती उतारने के बाद उनको बैच लगाकर समानित किया गया।
वही कार्यक्रम का आगाज स्वामी राजेश्वरानंद भारती जी के प्रतिमा के मुख्याअतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके शुरू किया गया। वही प्रशिक्षको द्वारा चाट ,स्लोगन ,रंगगोली और नाटक के माध्यम से TB के बीमारी के बारे जानकारी दी गई। इस मौके में प्रशिक्षको द्वारा नर्सिंग कॉलेज से ककीरा बाजार तक रैली निकाली गई।वही मुख्याअतिथि द्वारा फर्स्ट ,सेकंड और थर्ड स्थान मे आने वालों मोमेंटो देकर समानित किया। वही मुख्याअतिथि द्वारा वर्ल्ड TB दे मे TB की बीमारी किस तरह से पैदा होतीहै। और इसे किस तरह से रोका जा सकता है। इसके बारे मे बिस्तार से जानकारी दी।
इस मौके में BMO समोट डॉ सतीश फोतेदार,डॉ ऋचा, और ककीरा कस्वा के प्रधान उमेश महाजन, ककीरा जराई के प्रधान इंदु दैवी,के अलावा कई स्टाफ के लोग मौजूद थे।