वर्दी की आड़ में नशा तस्करी, हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल हिमाचल में गिरफ्तार

--Advertisement--

वर्दी की आड़ में नशा तस्करी, हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल हिमाचल में गिरफ्तार

सोलन – रजनीश ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में हरियाणा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कैथल जिले के सीवन थाना में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप के रूप में हुई है, जो गांव बड़ी सीकरी का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से 157 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सोलन सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रदीप इतनी मात्रा में नशा किस उद्देश्य से लेकर गया था।

जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल प्रदीप पिछले कुछ समय से गैरहाजिर चल रहा था। 1 अप्रैल से वह बिना किसी पूर्व सूचना के थाना छोड़कर गायब हो गया था। थाना स्टाफ ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। प्रदीप पहले हरियाणा आर्म्ड पुलिस (HAP) में मधुबन में ट्रेनिंग ले रहा था। ट्रेनिंग के बाद करीब छह महीने पूर्व उसकी नियुक्ति सीवन थाना, कैथल में हेड कांस्टेबल के पद पर हुई थी। तभी से वह वहीं कार्यरत था।

थाना प्रभारी एसएचओ कुलदीप कुमार के बोल

उधर, सीवन थाना प्रभारी एसएचओ कुलदीप कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि प्रदीप के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के सोलन में नशा तस्करी का मामला दर्ज हुआ है। इस संबंध में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी कर्मचारी की थाना में गैरहाजिरी दर्ज कर ली गई है और स्थानीय स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...