पीड़िता ने सेंटर में कार्यरत एमपीएच कर्मचारी पर लगाए आरोप, पुलिस थाना सदर ऊना में शिकायत दर्ज, जिला के डीसी और एसपी को भी भेजी शिकायत
ऊना – अमित शर्मा
वन स्टाप सेंटर में आश्रय लेने आई महिला से वहां तैनात कर्मचारी ने छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार किया। यह मामला ऊना के वन स्टाप सेंटर में सामने आया है। महिला ने वहां कार्यरत एमपीएच कर्मचारी पर अभद्र व्यवहार, छेड़छाड़, निजी जानकारी लीक करने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस संबंध में महिला ने पुलिस थाना सदर ऊना में शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा कि जब वन स्टाप सेंटर में थी तो उक्त कर्मचारी ने उसके साथ कई बार गलत व्यवहार किया। वह अपने कमरे में आराम कर रही थी तो कर्मचारी ने गलत तरीके से उसे हाथ लगाया। इसकी शिकायत वन स्टाप सेंटर के प्रभारी से की तो आरोपित ने उसके साथ भी दुर्व्यवहार किया।
आरोपित लगातार उसकी निजी जानकारी उसके ससुर को देता रहा, जिससे उसका पीछा किया गया और परिवार में तनाव बढ़ गया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपित ने उसके ससुर से पैसों और शराब की बोतलों की मांग की। आरोपित ने चौकी प्रभारी को शराब की रिश्वत देने की बात भी की।
शिकायत के अनुसार, वन स्टाप सेंटर की अन्य महिलाओं के साथ भी आरोपित ने पहले इसी तरह का व्यवहार किया है। इसके बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि मामला इतना सीधा नहीं लग रहा है, क्योंकि वन स्टाप सेंटर में महिला 45 दिन रही, जबकि तीन-चार दिन से अधिक यहां नहीं रखा जाता है।
मामला दिसंबर का है। ऐसे क्या कारण रहे कि महिला को 45 दिन वन स्टाप सेंटर में रुकना पड़ा और उसके बाद शिकायत की गई। शिकायत की प्रति उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है।
शिकायत में मांग की गई है कि वन स्टाप सेंटर में तैनात कर्मचारियों के आचरण की जांच की जाए, ताकि वहां आने वाली पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।