फतेहपुर – अनिल शर्मा
वन परिक्षेत्र रे के अंतर्गत बडूखर बीट में बहादपुर गांव के श्मशानघाट के पास बीती रात 5 खैर के पेड़ काटने का मामला संज्ञान में आया है। क्षेत्र में वन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि विभाग की सक्रियता के बावजूद यह इस तरह के कामों को अंजाम दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात डिप्टी रेंजर रविंदर सिंह व वनरक्षक लक्ष्य की टीम ने रियाली पुल पर नाका लगाया हुआ था जबकि दूसरी टीम, जिसमें वनरक्षक विनय व पनम द्वारा राजगीर व हटली के आसपास के क्षेत्र में रैकी की जा रही थी।
इस बीच करीब 2 बजे जैसे ही एक टीम बहादपुर गांव के पास सड़क से होकर निकल रही थी तो उन्हें श्मशानघाट के साथ लगते जंगल में कुछ लाइट्स व आहट होने का अंदेशा हुआ। इस पर दूसरी टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
विभाग की संयुक्त टीम ने पीछा करते हुए जब उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां से कुछ लोग रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहे, जिनका पीछा भी जंगल में किया गया लेकिन कोई भी व्यक्ति हत्थे नहीं चढ़ पाया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी रे चैन सिंह के बोल
वन परिक्षेत्र अधिकारी रे चैन सिंह ने बताया कि बडूखर बीट में 5 खैर के पेड़ बीती रात काटे गए हैं, जिन्हें विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है व आगे की कार्रवाई की जा रही है।