कोटला- स्वयंम
आज वन अराजपत्रित्त कर्मचारी महासंघ वन परिक्षेत्र कार्यकरिणी कोटला का चुनाव वृत्त प्रधान संदीप गुलेरिया, दिनेश अवस्थी वरिष्ठ उपप्रधान वृत्त धर्मशाला की अध्यक्षता में हुआ।चुनाव में सर्वसम्मति से दिनेश्वर सिंह को दोबारा से प्रधान पद पर चुना गया।
महासचिव पद पर ब्रह्म सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान पद पर कमलेश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर जोगिंद्र सिंह, उपप्रधान पद पर ज्योति देवी, सह सचिव पद पर नितिन मिन्हास को चुना गया।
सदस्य सोमराज, अश्वनी कुमार,शिशुपाल, विकास, हेमराज, जगदीश चंद, केवल कुमार आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी वन मंडल नूरपुर चुनाव भी जल्द करवाने व वृत्त चुनाव बारे भी चर्चा हुई। कर्मचारी समस्याओं को हल करवाने हेतु विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई।।