सिरमौर – नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब के माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोईयोवाला में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दो भाइयों सन्नूराम और फूल सिंह पुत्र जुल्फी राम तथा उनके बेटों रवि और पवन कुमार ने अपने परिवार के 6 सदस्यों पर लोहे के तेजधार हथियारों से हमला किया। इस हमले में उनकी मां, दो छोटे भाई रूपेंद्र और लेखराज समेत उनकी पत्नी और बेटी निशा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। डॉक्टरों ने सभी की हालत गंभीर बताते हुए उन्हें इंडस हॉस्पिटल, डेराबस्सी रैफर कर दिया। रूपेंद्र ने बताया कि दिनदहाड़े हमलावर स्थानीय इलाके में खुलेआम घूम रहे है , जिससे इलाके में डर और तनाव का माहौल बन गया।
स्थानीय लोग पुलिस से मांग कर रहे हैं कि ऐसे हथियारबंद लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा के उपाय किए जाएं।
डीएसपी पांवटा साहिब, मानवेन्द्र ठाकुर के बोल
डीएसपी पांवटा साहिब, मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना के संबंध में मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

