लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता का बगोथ गांव के लोगों ने किया घरेवा

--Advertisement--

निर्माण कर रही ओसिस कंपनी पर लगाए मनमानी के आरोप, लूणी गांव मे गौशाला गिरने की कगार पर

चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा

भटियात विधानसभा क्षेत्र की लाहडू सिंहता के रास्ते का विस्तारीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। जिसके चलते इस रास्ते के विस्तारीकरण से कई गांव भूस्खलन की जद में आ गए हैं। जिसके चलते ग्राम पंचायत परछोड बगोथ व ग्राम पंचायत साहला के लूणी गांव के कुछ घरों को खतरा हो गया। गत रात भारी बारिश के कारण सुबह लाहडू सिहुंता मार्ग बंद था। जिसे खोलने के लिए लोनिवि की विभागीय टीम बगोथ गांव के पास पंहुची लोगों ने अधिषाशी अभिंयतां के घेराव कर दिया।

स्थानिय निवासी बंसी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, मनीश शर्मा, वंदना शर्मा, सपना दवी, आशा देवी, संतोष कुमार, रमन कुमार, महिंद शर्मा ने विभाग व रास्ते के विस्तारीकरण का काम करने वाली ओसिस कंपनी पर आरोप लगाया है कि कंपनी अपनी मनमानी से काम कर रही है। लोगों के हितों को दरकिनार कर पहाड की सीधी कटाई की गई और जो डंगे लगाए है वह भी गिर रहे हैं।

निर्माण कर रही उस पर पहले भी घटीया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने के आरोप लग चुके हैं। जिसमें उन्होने बताया कि कंपनी दरिया का रेत इस्तेमाल कर रही है। लूणी गांव में एक महिला की गौशाला ढहने की कगार पर है। महिला का आरोप है कि कंपनी को समय रहते पैहले ही बताया दिया था कि बरसात से पहले डंगा लगा दे। ना विभाग और ना ही निर्माण कर रही कंपनी ने ध्यान दिया और जिसकी बदौलत गौशाला के गिरने की कगार पर है। और घरों को भी खतरा बन गया है। अगर समय रहते डंगे ना लगे तो और घर भी भूस्खलन की चपेट में आ सकते हैं।

अधीषाशी अभिंयता नरेंद्र चौधरी के बोल

जब इस बारे में अधीषाशी अभिंयता नरेंद्र चौधरी ने बताया कि बगोथ गांव के लोगों को प्रशासन के द्वारा तिरपाल दे दी गई है। और विभाग द्वारा जहां लोगों के घरों को खतरा है वहां पर जल्द ही डंगे लगा दिए जाएंगे। जिससे किसी का नुकसान ना हो।

प्रोजेक्ट मैनेजर गुरमेज सिंह के बोल 

जब ओसिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर गुरमेज सिंह से बात की तो उन्होंन बताया कि एक साल पैहले कटिंग की गई है। इस बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। इसमें कंपनी की कोई गलती नहीं है। कंपनी को विभाग जहां बताएगा वहीं पर डंगे लगाए जाते हैं। कंपनी अपनी मर्जी से निर्माण नहीं कर सकती। लोकनिर्माण विभाग जिस तरह काम बताता है।उसी मानदंडों पर निर्माण कार्य किया जाता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

फोरलेन निर्माण में लगा ट्रक चंबी में पलटा, कोई जानी नुकसान नहीं

फोरलेन निर्माण में लगा ट्रक चंबी में पलटा, कोई...

भनाला से चौरी वाया पक्का टियाला बस सेवा का शुभारंभ

सिंचाई और सड़क परियोजनाओं से ग्रामीणों को बड़ी राहत:...

कृषि लोन पर 50% ब्याज माफ़ करने वाला हिमाचल पहला राज्य

राष्टीय बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु की...