चिलामा, भूषण गुरुंग
चिलामा हैलिपैड के समीप हाल ही में सड़क किनारे बनाइ गईं करीव 70 मीटर की निकास नाली पहली ही बारिश में टूट गई। इस नाली को बनाये हुए अभी मात्र दो माह ही हुय है। इस इस निकास नाली और सड़क को बनाने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा लगभग का टेंडर किया गया था ।
सोमबार की हुई बारिश ने विभाग की पोल खोल के रख दी। इस निकास नाली मे अभी एक बार भी बरसात का पानी का निकास नही हुआ । करीब 25 फिट नाली का ऊपर के साइड का हिस्सा टूट कर गिर गया है। और नाली मे जगह जगह दरारे आने से लोगो ने सवाल खड़े करनदिए है।
उधर लोकनिर्माण विभाग के कनिष्ट अभियंता योगराज ने बताया कि अभी तक ठेकेदार को इस कार्य का बिल का भुगतान नही किया गया है। उन्होंने तुरंत ठेकेदार को काम को दुरूस्त करने के आदेश दे दिए है। वही सम्बंधित ठेकेदार ने निकास नाली को दुरुस्त करने की बात कही है।