रैत ब्लॉक के लदवाडा गाँव में हितेश कुमार (हितू) ने एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का किया आगाज साथ परवीन कुमार ( मोनू ) भी रहे मोजूद।
रैत – अंशुल दिक्षित
ग्राम पंचायत लदवाडा में आज एक दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमे हितेश कुमार (हितू) ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत और रिवन काट कर खेल स्पर्धा का शुभाआरंभ किया।
जिसमें परवीन कुमार (मोनू ), मुनीश, नीतीश, गोलू, अंशिक ने ओर सभी टीमो के खिलाड़ियो ने इनका फूलमाला और पुष्पगुच्छ देकर इनका ज़ोरदार स्वागत किया।
हितेश कुमार ने पहली बोल पार करते हुए मैच का आरंभ किया, जिससे वॉलीबॉल मैच का आरंभ हुआ। हितेश कुमार (हितु) ने सभी खिलाड़ियो को प्रोत्साहन देते हुए कहाँ की खेल कूद ही हमारे जीवन का आधार है जिससे हम अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रख सकते है।
उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने की भी सलाह देते हुए कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी जिस तरह अपनी ज़िंदगी से धोखा कर रही है, वो उनके, उनके परिवार के लिए और हमारे समाज के वातावरण के लिए उचित नहीं है।
अंत में सबको शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपनी वाणी को बीराम देते हुए मैच में सभी युवा साथियो का साहस बढ़ाया।