लंज स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

--Advertisement--

शाहपुर विधानसभा मे किया जा रहा एक समान विकास: पठानियां

शाहपुर – नितिश पठानियां

राजकीय आदर्श बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज में बार्षिक वितरण समारोह बडी धूमधाम से मनाया गया।वहीं उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं स्कूल स्टाफ की ओर से मुख्यतिथि का जोरदार स्वागत किया गया।लंज के समाजसेवी एवं प्रेस रिपोर्टर स्वर्गीय विक्रम मेहरा को दो मिनट का मौन रख कर श्रधांजलि दी। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा द्वारा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट मुख्यतिथि के समक्ष रखी। वहीं मुख्यतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समान बांधा। मुख्य अतिथि द्वारा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

मुख्यतिथि केवल सिंह पठानिया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के आशीर्वाद से शाहपुर विधानसभा हलके में भी दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र जो आज तक विकास की रोशनी से अछूते थे, उनका विकास किया जाएगा। चंगर के ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूत कर प्रत्येक जन तक मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात कार्य कर रही है।

17 लाख से राजकीय आदर्श बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के लिए अतिरिक्त कमरे बनेंगे।राजकीय महाविद्यालय लंज ओर राजकीय आदर्श बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज में सोलर लाइट का प्लांट स्थापित करके बिजली की कमी को पूरा किया जाएगा। स्कूल की बाउंड्री वाल लगाई जाएगी।

उंन्होने कहा कि पिछले दो सालों से चल रहे बिजली के कार्य को अप्रैल माह में जल्द ही चंगर क्षेत्र की बिजली की समस्या को दूर किया जाएगा। दो करोड़ से बनने बाली पानी की स्कीम व 12 करोड़ की पीने के पानी की योजना से पानी की समस्या को दूर किया जाएगा।

चंगर क्षेत्र में सड़क पानी बिजली और स्वास्थ्य एवं परिबहन सेवा को मजबूत किया जाएगा। लंज खास, अपर लंज, ड़ड़ोली की तीनों पंचायतों में 34 लाख रुपये दो सालों में विकास के लिए खर्च किया। 5 करोड़ से जल्द ही प्राइमरी हेल्थ सेंटर लंज के भवन का शिलान्यास करके जनता को स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी।

लंज से नगरोटा सुरिया सड़क को जल्द ही सुधारीकरण किया जा रहा है। पठानिया ने कहा काँग्रेस सरकार हमेशा जनता के कार्य करने में विश्वास रखती है। जब जब कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता की बागडोर संभाली तब तब प्रदेश में विकास हुआ है। प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार पर विसवास करके ही प्रदेश की सत्ता को सौंपती है।जिससे प्रदेश के हर बर्ग हर क्षेत्र में विकास हो।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा, एसएमसी प्रधान ठाकुर मेहर सिंह, लंज काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन मेहरा, रणजीत बग्गाजन्म गुलेरिया, जोगिंदर सिंह पूर्व प्रधान, तिलक राज प्रधान, हेमराज प्रधान, निशा देवी प्रधान, बलजीत कौर पूर्व प्रधान, शिव चरण उप प्रधान, संजय डोगरा, फौजा सिंह, लेख राज, के के कौंडल, कैलाश गुलेरिया, बलजीत सिंह, निर्मल जसरोटिया पूर्व उप प्रधान, रन्त चंद, उप मुख्य सचेतक के सलाहकार विनय कुमार आदि गणमान्य ब्यक्ति मौजूद रहे।

अधिकारी गणों मर लोकनिर्माण बिभाग एक्सियन एस इस डलवाल, बिजली बिभाग एक्सियन अमित शर्मा, नायब तहसीलदार डीसी राणा, जलशक्ति बिभाग के एसडीओ अजय सोहल आदि अन्य सभी बिभगो के अधिकारी गण, स्कूल का सभी प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने पहली बार विधानसभा परिसर में पदभार ग्रहण किया 

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  उपमुख्य सचेतक बनने के बाद केवल...

बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम गुप्त गंगा कांगड़ा में किया

कांगड़ा - राजीव जसवाल  बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम...

तकीपुर कॉलेज में नशे के विरुध जागरूकता अभियान

कांगड़ा - राजीव जसवाल अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर...

HRTC बिलासपुर के अधिकारी पर लगाए भ्रष्टाचार के सरंक्षण के कथित आरोप

बिलासपुर। HRTC बिलासपुर के अधिकारी पर भ्रष्टाचार के सरंक्षण...