रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा राष्ट्र निर्माण पुरस्कार समारोह का आयोजन
शाहपुर – नितिश पठानियां
रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर राष्ट्र निर्माण पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रोफेसर एन एन शर्मा, जिला सचिव, साक्षरता आरआई डिस्ट्रिक्ट 3070 व फॉर्मर वॉइस चांसलर सत्य साई विश्वविद्यालय,फॉर्मर शैक्षणिक अधिष्ठाता, हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वालन कर की गई। वहीं मुख्यतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षा मौलिक और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करती थी। उसके बाद रोजगार परक शिक्षा का आगमन हुआ।
परंतु अब शिक्षा इन पहलुओं को छोड़ मात्र सतही स्तर पर आ गई है। इस कारण समाज में सकारात्मक के स्थान पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने प्रशिक्षु अध्यापकों से ऐसे दृष्टिकोण से बचने की सलाह दी।
शिक्षा निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है तो समाज के लिए योगदान भी निरंतर ही होना चाहिए। उंन्होने बताया कि शिक्षक स्पोर्ट होना चाहिए। शिक्षा में बदलते परिवेश में पद्धति को भी हमें बदलना चाहिए। रोटरी क्लब शाहपुर द्वारा बेहतरीन शिक्षण के लिए 6 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया।
इन्हें मिला सम्मान
वहीं मुख्यतिथि व क्लब अध्यक्ष नरेश लगवाल, रोटरी जोनल चैयरमैन जीएस पठानिया द्वारा सुरिन्द्र कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, वाणिज्य विभाग, संगीता कौंडल, प्रवक्ता, रसायन विज्ञान,अमिता,टीजीटी कला,डीपीई सुरिन्द्र पठानिया,संस्कृत शिक्षक रक्षपाल शर्मा, जेबीटी निरंजना कुमारी को नेशन विल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष रोटेरियन नरेश लगवाल जोनल चैयरमैन गंधर्व पठानिया चैयरमैन आवार्ड कमेटी बलविन्दर पठानिया,पूर्व अध्यक्ष अश्वनी धीमान, राजेश राणा, इलेक्ट प्रेजिडेंट रोटेरियन सत्येंद्र ,डॉ बृजेन्द्र शील,हरवंश पठानिया,तिलक रैना,विजय कुमार, सुशील धीमान, मेजर पीसी डोगरा, डॉ श्रीकांत लगवाल समस्त शिक्षक वर्ग एवं समस्त छात्र छात्राएं उपाथित रहे।