देहरा – शिव गुलेरिया
रोज़मेरी पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर महात्मा गांधी के आदर्शों को याद किया। कक्षावार कई रचनात्मक और जागरूकता फैलाने वाली गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कुछ कक्षाओं में महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया, वहीं अन्य कक्षाओं में छात्रों ने स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, कविता पाठ, गीत और सफाई अभियान में भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक कौंडल ने छात्रों को स्वच्छता और महात्मा गांधी के सिद्धांतों का महत्व समझाते हुए कहा कि हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता और सेवा को प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस दिन का समापन छात्रों द्वारा पूरे विद्यालय परिसर में सफाई अभियान के साथ हुआ, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी।