रॉकी हत्याकांड के संदिग्ध जयपाल का एनकाऊंटर

--Advertisement--

सोलन, जीवन वर्मा

परवाणु में वर्ष 2016 में गैंगस्टर से नेता बने रॉकी की हत्या के मामले में संदिग्ध के तौर पर सोलन पुलिस के निशाने पर रहे जयपाल भुल्लर का एनकाऊंटर पंजाब पुलिस ने कोलकाता में किया है। कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर पंजाब पुलिस ने भुल्लर गैंग के 2 सदस्यों को मार गिराया है, वहीं भुल्लर सोलन पुलिस के निशाने पर भी वर्ष 2016 में हुई हत्या के मामले में रह चुका है। हालांकि इस मामले में बाद में पुलिस ने अनट्रेस रिपोर्ट बनाई थी।

 

रॉकी हत्याकांड के कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया में पंजाब की भुल्लर गैंग ने रॉकी की हत्या की बात स्वीकार की थी। इसके बाद इस मामले की जांच कर रही सोलन पुलिस भी कुछ समय तक पंजाब व साथ लगते राज्यों में जयपाल भुल्लर की तलाश करती रही थी। इस हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस ने एसआईटी का गठन भी किया था।

बता दें कि 30 अप्रैल, 2016 को परवाणु में टीटीआर के नजदीक रॉकी की उस समय हत्या कर दी गई जब वह शिमला से लौट रहा था। परवाणु के नजदीक पहुंचने पर अज्ञात लोगों ने रॉकी पर गोलियां दाग दी थीं। इसमें रॉकी के साथ सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस का एक कर्मचारी भी घायल हुआ था। घटना के बाद परवाणु पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इस हत्या के मामले में जयपाल भुल्लर का नाम आया था। जयपाल भुल्लर व उसके साथी की तलाश पंजाब पुलिस 2 पुलिस कर्मचारियों की हत्या के मामले में कर रही थी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...