रैत में खुली एजिलस डायग्नोस्टिक्स (SRL) की ब्रांच, मिलेगी सभी तरह के डायग्नोस्टिक्स टैस्ट की सुविधाएं
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर के रैत में स्वास्तिक डायग्नोस्टिक्स के नाम से एजिलस डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड (SRL) का रैथोराइसड कलेक्शन सेंटर खुल चुका है। जिसका पता है मेन मार्केट रैत रेन शेल्टर के बिलकुल पिछे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एजिलस डायग्नोस्टिक्स को पहले (SRL) के नाम से जाना जाता था। जिसकी स्थापना 1995 में एक प्रमुख भारतीय डायग्नोस्टिक्स कंपनी के रूप में हुई थी।
यह लैब हर तरह के एडवांसड डायग्नोस्टिक्स टैस्ट के लिए जानी जाती है। जिसकी रिर्पोट शुद्धता और विश्वसनीयता 99% से अधिक रहती है। साथ ही यह NABL और CAP द्वारा प्रमाणित है।
जिससे यह सुनिश्चित होता है, कि वह रिर्पोट जारी करने से पहले सभी स्टैंडर्डस प्रोसिजर (क्वालिटी कंट्रोल) को पूरा कर रही है।
भारत के अलावा विदेश में भी मौजूदगी
क्रिसिल की रिर्पोट के अनुसार 31 मार्च 2023 तक यह कंपनी लैबोरेटरी की संख्या के मामले में भारत की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक्स सर्विसेज प्रोवाइड्स में से एक है। जिसकी कुल लैब की संख्या 413 थी।
यह मिडल ईस्ट सब-सहारन अफ्रीका, दक्षिण कोमन वैल्थ ऑफ इंडिपेंडेंस स्टेट्स और साउथ एशियन एसोसिएशन फोर रिजनल ऑपरेशन (SAARC) रिजन में ऑपरेशनल है।
विजय दशमी/दशहरा के शुभ अवसर से की जाएगी सभी सुविधाएं शुरू
स्वास्तिक डायग्नोस्टिक्स टीम से बात करने पर पता चला की यहां पर 2 अक्टूबर यानि विजय दशमी के दिन से टैस्टिंग को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा और साथ ही हर टैस्ट पर भारी छूट दी जाएगी। और पैकेजेस को सिर्फ 499 रूपये में शुरू किया जाएगा।
हम रैत क्षेत्र की इस उपलब्धि के लिए शाहपुर, रैत, नेरटी, रजोल, चड़ी और सभी आस-पास के क्षेत्र वासियों को शुभ कामनांए देते है।