रैडक्रॉस रैफल ड्रा में बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी किया 80 हजार रुपये का योगदान

--Advertisement--

रैडक्रॉस रैफल ड्रा के लिए विभिन्न संस्थाएं और आम नागरिक बढ़-चढ़कर निभा रहे अपनी भागीदारी

हमीरपुर – हिमखबर डेस्क

जिला रैडक्रॉस सोसाइटी हमीरपुर द्वारा 8 मई 2025 को आयोजित किए जा रहे रैफल ड्रा को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों सहित आम नागरिकों द्वारा सराहनीय उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है। इस रैफल ड्रा का उद्देश्य रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिकतम अंशदान एकत्र करना है, जिससे समाज के जरूरतमंद, असहाय और कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान की जा सके।

जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर इस पुनीत कार्य में सराहनीय योगदान करके 80 हजार रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स बेचीं। इन स्लिप्स की काउंटरफॉइल्स को जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को औपचारिक रूप से सौंपा।

उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है और अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस रैफल ड्रा से एकत्र की गई राशि का उपयोग चिकित्सा सहायता, आपातकालीन राहत, दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान करने एवं अन्य मानवीय सेवाओं हेतु किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह अभियान न केवल सामाजिक योगदान का माध्यम है, बल्कि इसमें भाग लेने वाले नागरिकों के लिए आकर्षक इनाम जीतने का अवसर भी उपलब्ध है, जिससे इसमें लोगों की भागीदारी निरंतर बढ़ रही है। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लेकर कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीदें और समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। यह अभियान जरूरतमंदों की सहायता करने का एक सशक्त माध्यम है, जिसमें सहभागी बनना गर्व की बात है।

उपायुक्त ने यह भी बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) तथा होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), हमीरपुर ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एचआरटीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुल एक लाख रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स तथा आईएचएम के अधिकारियों ने 20 हजार रुपये की स्लिप्स की बिक्री कर उपायुक्त कार्यालय को शुक्रवार को काउंटरफॉइल्स सौंपी हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...