रैडक्रॉस मेले के उपलक्ष्य में गोहर स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

--Advertisement--

रैडक्रॉस मेले के उपलक्ष्य में गोहर स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, खेलों से व्यक्तित्व में संघर्ष, सहयोग, अनुशासन की भावना का होता है‌ विकास -लक्ष्मण कनेट।

गोहर/ मंडी – अजय सूर्या

आगामी 25 नवंबर को आयोजित किए जा रहे उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेले के उपलक्ष्य में गोहर स्कूल में खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट शिरकत की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। खेलों में भाग लेने से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि हमें मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रखने में योगदान देता है ।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष रैड क्रॉस मेला “नशा मुक्त गोहर -स्वस्थ गोहर” थीम पर आधारित है क्योंकि किसी भी शरीर को स्वस्थ रहने के लिए उसका योग या खेल से जुडा़ होना अति आवश्यक है।

खेलों से जुड़ा होने से व्यक्ति शारीरिक व मानसिक रूप से आनंदित व प्रसन्नित रहता है क्योंकि जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमारे दिमाग व मन का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा खेल हमें जीवन में संघर्ष करने की आदत डालती है जो जीवन की चुनौतियों का सामना करने में हमें मदद करती है खेल हमें टीमवर्क, अनुशासन, सहयोग के महत्व के बारे में भी सिखाते हैं और अपने लक्ष्यों को पूरा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं ।

कार्यक्रम के दौरान गोहर स्कूल प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह ने मुख्य अतिथि को रेड क्रॉस मेला के दौरान आयोजित की जा रही दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा आज के दिन खेल प्रतियोगिताओं में लडकियां शामिल रहेंगी तथा अगले कल लड़़को में खेल गतिविधियां होगीं।

खेल प्रतियोगिताएँ में कबड्डी ,वॉलीबॉल बैडमिंटन में प्रतिभागी खेल गतिविधियों में भाग लेंगे तथा डीएवी स्कूल, ट्रिनिटी स्कूल, चैलचौक स्कूल, चच्योट स्कूल ,गोहर स्कूल, बस्सी स्कूल से छात्र शामिल रहेंगे ।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह व स्कूल स्टाफ ,सभी स्कूलों के प्रतिभागी छात्र उपस्थित रहे ।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

निराश्रित बच्चों को स्टार्ट अप आरंभ करने को मिलेगी दो लाख की मदद: बाली

रड तथा बराणा में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम...

स्वामी भक्ति दिखाने के लिए तथ्यहीन बयानबाजी कर रहे हैं राजेंद्र राणा और आशीष शर्मा: कांग्रेस

शिमला - नितिश पठानियां  कांग्रेस नेताओं ने भाजपा में शामिल...

काउंसलर के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो के डिप्टी मेयर चुने गए मंडी के अभिषेक अवस्थी

मंडी - अजय सूर्या  ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के महानगर...